उत्तर प्रदेश में चीनी उद्योग को प्रभावित करने वाले विभिन्न करों का विवेचन

Authors

  • डॉ. विनय कुमार गर्ग एसोसियट प्रोफेसर उपाधि महाविद्यालय, पीलीभीत
  • गजेन्द्र सिंह शोध छात्र उपाधि महाविद्यालय, पीलीभीत

Abstract

उत्तर प्रदेश का चीनी द्योग भातीय अर्थव्यवस्था में सबसे बड़ा उद्योग है, उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार द्धारा उत्तप्रदेश के चीनी उद्योग के लिए नए प्रचार नीतियों के रूप चीनी उद्योग के विकास को ढ़ावा देने की जरूरहैं उत्तर प्रदेके चीनी उद्योग का वैश्विक चीनी बाजार में उज्जवल भविष्य है। दुनिया भर में चीनी के लिए मांग तेजी से बढ़ रही है, उत्तर प्रदेश का चीनी द्योग इस अंराष्ट्रीय मांग को पूरा कर सकता हैं. उत्तर प्रदेश चीनी द्योग के उत्पादन की लागत काफी कम है जलवायु की परिस्थितियों भी अनुकूल रहती है र मिट्टी भी गन्ना त्पादन के लिनुकूल हैं। चीनी की र्तमान, खफत काफी कहै और जलवायु की परिस्थितियों भी नुकूल रहती है और मिट्टी भी गन्ना त्पादन के लिए नुकूल हैं. उत्तर प्रदेश चीनी द्योग के उत्पादन को ढ़ावा देने के लिए बेतर उपज रोगों की प्रतिरोधी सलों के लिए बेहगुणवत्ता का विकास करना राज्य सरकाका कर्तव्य हैं यहाँ पर एक अनुसंधान और विकास इकाई स्थापित करने की संभावना है, उत्तर प्रदेश के राज्य में भौगोलिक स्थिति महत्वपूर्ण लाभ में से एक है, उत्तर प्रदेश चीनी द्योग की आर्थिक स्थिति औसामान्य आय स्तर में वृद्धि में सुधार के लिए जो कारण भारत में बढ़ती घरेलू मांगों को पूरा कर सकते हैं उन्हें समयानुसार केन्द्र एवं राज्य सरकार द्धारा लागू किया जा हा है। 

मुख्य शब्द-द्योग, आर्थिक, उत्पाद, विकास, राजस्व, क्षमता। 

Downloads

Published

2022-07-01

How to Cite

कुमार गर्ग ड. व., & सिंह ग. . (2022). उत्तर प्रदेश में चीनी उद्योग को प्रभावित करने वाले विभिन्न करों का विवेचन . JOURNAL OF INDUSTRIAL RELATIONSHIP CORPORATE GOVERNANCE AND MANAGEMENT EXPLORER, 1(1). Retrieved from http://journal.swaranjalipublication.co.in/index.php/JIRCGME/article/view/195

Issue

Section

Articles