उच्च शिक्षा में सूचना एवं संचार प्राद्योगिकी 1⁄4प्ब्ज्1⁄2 की भूमिकाः एक अवलोकन

Authors

  • अंजना कुमारी एम0 एड0, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, पटना

Abstract

सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (Information and Communication Technology/ ICT) एक व्यापक क्षेत्र है, जिसमें सूचना के संचार के लिये हर तरह की प्रौद्योगिकी समाहित है। यह वो प्रौद्योगिकी है जो कि सूचना के / स्चालन (रचना, भंडारण और उपयोग) की योग्यता रखता है तथा संचार के विभिन्न माध्यमों (रेडियो, टेलिविजन, सेलफोन, कम्प्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर विभिन्न सेवाओं और अनप्रयोगों) से सूचना के प्रसारण की सुविधा द्य प्रदान करता है। कृषि, स्वास्थ्य, शासन प्रबन्ध और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में आई.सी.टी. के विकास का प्रभाव है। यह लेख उच्च शिक्षा में आई.सी.टी. की भूमि को केंद्रित कर रहा है। शैक्षिक अवसरों को विस्तृत करने, उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय विकास एवं शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिये आई.सी.टी. एक प्रभावशाली साधन है। सरकार आई.सी.टी. पर बहुत खर्च कर रही है। उच्च शिक्षा में बढ़ता नामांकन अनुपात तथा शिक्षा के विस्तार में प्रशिक्षित शिक्षकों की उपलब्धता में आई.सी.टी. की भूमिका पर नेशनल मिशन ऑफ एजुकेशन बल देता है। आई.सी.टी. के शिक्षा में अभिग्रहण के प्रमुख कारक है- किसी भी प्रणाली का लक्ष्य, कार्यक्रम और पाठ्यक्रम, पढ़ने तथा पढ़ाने के तरीके, अधिगम सामग्री और संसाधन, संवाद, समर्थन और वितरण प्रणाली छात्र एट्यूटर्स, स्टाफ और अन्य विशेषज्ञ, प्रबंधन और मूल्यांकन। अतः आई.सी.टी. के कार्यान्वयन से उच्च शिक्षा में निश्चित ही सुधार होगा।

मुख्य शब्द :- आई.सी.टी., सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी, नेशनल मिशन ऑफ एजकेशन

Downloads

Published

2022-07-02

How to Cite

कुमारी अ. . (2022). उच्च शिक्षा में सूचना एवं संचार प्राद्योगिकी 1⁄4प्ब्ज्1⁄2 की भूमिकाः एक अवलोकन. JOURNAL OF INDUSTRIAL RELATIONSHIP CORPORATE GOVERNANCE AND MANAGEMENT EXPLORER, 5(1). Retrieved from http://journal.swaranjalipublication.co.in/index.php/JIRCGME/article/view/248

Issue

Section

Articles