सोशल मीडिया का युवाओं की जीवनशैली पर प्रभाव: एक मूल्यांकन

Authors

  • साधना कुमारी स्नातकोत्तर समाजशास्त्र विभाग लाना०मिथिला विश्वविद्यालय,दरभंगा

Abstract

सोशमीडिया का प्रयोग वर्तमान में तेजी से बढ़ रहा है और इसके साथ ही इसका प्रभाव बढ़ रहा है। सोशल मीडिया का पयोग युवाओं में तेजी से हो रहा है। संपर्क के साधके साथ राजनीति, अर्थव्यवस्था और अन्य क्षेत्रों में इसके उयोग में तेजी आ ही है। इसके काण यह समाज के प्रत्येक पहलू को प्रभावित कर रहा है विशेषकयुवाओं के नैतिक और सामाजिमूल्यों के साथ यह युवाओं की जीवनशैली और विचारों को प्रभावित कर रहा है। युवा सोमीडिया पर अपनी निजी जिंदगी खोलने लगा है साथ ही अन्य अप्रमाणित खबरों को वह सच मानने लगा है। जिसके काण सोशल मीडिया का नकारात्मपहलू भी उभर रहा है। 

21वीं सदी में बहुत सारी चीजों में बड़े बदलाव सामने आये। अब जब भी मन कुछ पढ़ने का होता तो सबसे पहले हमारा ध्यान पुस्तकों की बजाय स्मार्टफोन पजाता है। पुस्तकों का स्थान इटरनेट ने ले लिया है। ज्ञानर्धक हानी कविताओं की जाय सोशल मीडिया साइट पर शेयर हो रही पोस्ट पढ़ी जाने लगी है। फेसबुक, यू-ट्यूब, इंस्टाग्राम में दोस्तों की फोटो देखी जाने लगी है। सबसे ज्यादा असर इस्टेंट मैसेजिंग सर्विस वाट्सएका हो हा है। इस स्मार्टफोन ने लोगों को पुस्तकों से दूर करने में महती भूमिका अदा की है। सोल मीडिया साका बढ़ता उपयोग लोगों को वास्तविक ज्ञान से दूर एक आभासी दुनिया की ओखींच रहा है, जिसकी च्चाई का किसी को पता भी नहीं हैकुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि सोशल मीडिया ने लोगों की पढ़ने की आदत को कम कर दिया है। प्रस्तुलेमें सोशल मीडिया के इन्हीं प्रभावों को विश्लेषित किया गया है।

मुख्य शब्द-युवा, सोशल मीडिया, नैतिक मूल्य, समाज, अपराध, इंटरनेट, नेटवर्किंग, सोशल साइट्स, जीवनशैली।

Downloads

Published

2022-07-02

How to Cite

कुमारी स. . (2022). सोशल मीडिया का युवाओं की जीवनशैली पर प्रभाव: एक मूल्यांकन . JOURNAL OF INDUSTRIAL RELATIONSHIP CORPORATE GOVERNANCE AND MANAGEMENT EXPLORER, 5(1). Retrieved from http://journal.swaranjalipublication.co.in/index.php/JIRCGME/article/view/254

Issue

Section

Articles