भारत में पेयजल, शौचालय एवं स्वच्छता की स्थिति एवं स्वच्छ भारत अभियान

Authors

  • swaranjali24 swaranjali24
  • डाॅ0 मुहम्मद नईम सहायक आचार्य, समाज कार्य विभाग, डाॅ0 बी0 आर0 अम्बेडकर समाज विज्ञान संस्थान, बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय,

Abstract

संक्षेप
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत की 1.21 अरब जनसंख्या का सर्वाधिक 70 प्रतिशत भाग ग्रामीण क्षेत्र में और शेष 30 प्रतिशत शहरी बस्तियों में निवास करता है। एक ऐसा देश, जो विश्व की आर्थिक महाशक्ति बनने के लिए संघर्षरत है, उसके लिए यह समाचार शुभ नहीं कहा जा सकता कि उसकी आधी से अधिक आबादी के पास दैनिक निवृत्ति हेतु घर में एक अद्द शौचालय नहीं है। शौचालय अभी तक दिवास्वप्न बने हुऐ हैं, क्योंकि स्वास्थ्य और स्वच्छता के खतरों का सामना करने के लिए आवश्यक यह सुविधा अभी तक देश की लगभग आधी आबादी को उपलब्ध नहीं है।

Downloads

Published

2024-07-08

Issue

Section

Articles