गयावाल की उत्पत्ति और विकास
Abstract
इतिहास भूतकाल का पुनर्निर्मित रूप है, जो लिखित प्रमाण पर आधारित होने के साथ-ही-साथ, किसी समानान्तर प्राचीन वस्तु शास्त्राीय, भाषा-वैज्ञानिक तथा भौगोलिक तथ्यों पर आधारित है, जो बीते दिनों पर प्रकाश डालता है तथा साथ-ही-साथ सामान्यतः प्रत्येक तथ्यों के एक निश्चित उपसंहार की अनुमति भी देता है। यही नहीं यदि हम इतिहास के प्रति एक सीमित दृष्टिकोण भी अपनावे, तब भी इस बात की महत्ता कम नहीं होती है कि इतिहास वर्तमान संस्कृति को समझने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है, विशेषतः जब हम इस बात को मानते हैं कि इतिहास केवल एक प्रक्रिया नहीं, बल्कि विकास है। सांस्कृतिक परिवर्तन के आरंभिक रूप, जैसे किसी समुदाय के इतिहास की विकास अवस्था अथवा प्रतिबंधित अवस्था, उसका क्रमिक ह्ास या संतुलित अवस्था आदि के अध्ययन के लिए हमें बीतें दिनों की ओर अवश्य ही झाँकना होगा।
Published
2024-07-09
Issue
Section
Articles